लक्ष्य, मिथुन और राहुल सारलोरलक्स ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

सारब्रकेन (जर्मनी)
उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में फिनलैंड के एतु हेइनो को हराकर यहां सारलोरलक्स ओपन सुपर टूर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सितंबर में बेल्जियम इंटरनेशनल में खिताबी जीत के दौरान हेइनो को हराने वाले आठवें वरीय लक्ष्य ने बुधवार रात फिनलैंड के खिलाड़ी को 56 मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18 18-21 22-20 से हराया। इसी महीने डच ओपन के रूप में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतने वाले लक्ष्य अगले दौर में जर्मनी के लार्स शेंजलर से भिड़ेंगे। उत्तराखंड के 18 साल के लक्ष्य को पहले दौर में बाई मिली थी। मिथुन मंजूनाथ और बीएम राहुल भारद्वाज ने भी सीधे गेम में जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मिथुन ने मलेशिया के चोंग यी हान को 21-15 21-14 से हराया जबकि राहुल ने जर्मनी के काइ स्केफर को 21-13 21-15 से शिकस्त दी। मिथुन अगले दौर में इंग्लैंड के पांचवें वरीय टोबी पेंटी से भिड़ेंगे जबकि राहुल का सामना आयरलैंड के एनहेट एनगुएन से होगा। पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किरण जार्ज गुरुवार को नीदरलैंड के जोरान क्वीकेल से भिड़ेंगे।