Breaking Newsदेशमनोरंजनराज्य
एयर इंडिया शुरू करेगी लेट नाइट फ्लाइट्स, किराया एक हजार से शुरू

एयरलाइंस के बीच जारी सस्ते टिकट मुहैया करने की स्पर्धा के बीच एयर इंडिया भी अब एक नया दांव खेल रही है. एयर इंडिया 30 नवंबर से कुछ लेट नाइट फ्लाइट्स शुरू करने वाली है. इनके किराये की शुरुआत एक हजार रुपये से होगी.
-
एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एयरलाइन सस्ती दरों पर लेट नाइट फ्लाइट्स शुरू करेगी. एयर इंडिया दिल्ली, गोवा और बेंगलुरू के रूट पर इन फ्लाइट्स को शुरू करेगी. इन फ्लाइट्स को रेड आई फ्लाइट्स कहा जाता है. क्योंकि ये रात में उड़ान भरती हैं और सुबह से पहले डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं.