
मेष - आमदनी में वृद्धि होने वाली है,कमजोर समय टल गया है,कर्म पर भरोस रखे।कार्य योजना बनाये ,अमल करें।
वृष - सुख के साधन प्राप्त होगे,पुरुषार्थ व् हीम्मत से काम करें,ईश्वर में भरोसा करे। समय को पहचाने , उपभोग करें।
मिथुन - पैतृक संपत्ति का लाभ होनेवाला है,विवेक बुद्धि से काम ले,भाइयों का वरोध बढेगा,अंत भला होगा।चतुराई से कम निकाले।
कर्क -आज कुछ अशांति,दुःख के योग है,हठ -धर्मिता के कारण परेशानी बढ़ेगी,हानि होगी।विचारों की संकीर्णता को त्याग दे।
सिंह - मुश्किलों से भाग्य वर्धन होगा ,निराशाओं का संचार होगा, आपने कार्यक्षेत्र में अडिग स्थित रहे,आपने इष्ट देव का स्मरण करे।
कन्या - दैनिक रोजगार तथा स्त्री सम्बन्ध से कुछ धन मिलेगा,स्त्री के ननिहाल से सहयोग मिलेगा।कम बोलने से काम बनेगा।
तुला - सवारी का लाभ होगा,लौकिक - पारलोकिक चमत्कार दिखेगे, दूर-दर्शी विचार बनेगे। धार्मिकता का पालन करे।
वृश्चिक - प्रभावशाली व्यक्तित्व से मुलाकात होगी,त्रुटियों में सुधर होगा,जमींन -जायजाद का काम बनेगा।समर्पण भावों का दिखावा करें।
धनु - भोग-विलास में अभिरुचि होगी,किसी के द्वारा प्रताड़ित हो सकते है,परेशानी का अनुभव करेंगे। संयम धारण करे।
मकर - विपक्षियों का प्रभाव नष्ट होगा,उन्नति का ख्याल मन में आएगा,कर्म करने से प्राप्तियां होगी।आपने निज अनुभवों का उपयोग करें।
कुम्भ - विद्या के स्थान में रुकावटें आएगी,लापरवाही नुकसान देहि होगी,मन में अशांति पैदा होगी।आत्मविश्वास बढ़ाये।
मीन - हिम्मत और प्रभाव शक्ति बढ़ेगी,दिमागी परेशानी घटेंगी,संबंधों से सुंदर फायदा होगा। दूसरों की आलोचना न करें।
पाठको की राय